1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेज 3 दिनों के भारत दौरे पर. पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेज 3 दिनों के भारत दौरे पर. पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

भारत यात्रा के पहले दिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस तीन दिनों से भारत दौरे पर मुंबई पहुंच चुके हैं. गुटेरेस देर रात मुंबई पहुंचे. जहां राजदूत रुचिरा कंबोज ने स्वागत उनका किया।. आपको बता दें जनवरी में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. उन्होंने इससे पहले शीर्ष कार्यालय में अपने पहले कार्यकाल के दौरान अक्टूबर 2018 में देश का दौरा किया था.विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 18 से 20 सितंबर तक भारत की यात्रा पर होंगे. साथ ही इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

भारत यात्रा के पहले दिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही वह आईआईटी मुंबई में ‘‘भारत के 75 साल: संयुक्त राष्ट्र- भारत साझेदारी: दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’’ विषय पर संबोधन देंगे.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि एंटोनियो गुटेरेस अपनी भारत यात्रा के क्रम में 20 अक्तूबर को गुजरात का दौरा भी करेंगे. वह गुजरात के केवड़िया में एकता नगर में मिशन लाइफ पुस्तिका, लोगो और उसकी टैगलाइन के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी उनके साथ रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि इसके अलावा वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचकर सरदार पटेल को नमन भी कर सकते हैं. यहां वह मोढ़ेरा का भी दौरा कर सकते हैं.

विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी का समर्थन किया है कि यह ‘युद्ध का युग’ नहीं है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए हालात बनाने की दिशा में कोशिशों का स्वागत किया जाएगा.अपनी भारत यात्रा से पहले गुटेरस ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध बढ़ने से बेहद चिंतित हैं .

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com