सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन बेरोजगारी के आंकड़े कुछ और ही बात का खुलासा कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेरोजगारी बढ़ गई है।
Updated Date
Unemployment Data: देश में बेरोजगारी और महंगाई दो ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कोई भी सरकार लगाम नहीं लगा पाई है। हालांकि ये दोनों ही मुद्दे देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिक्रियाओं से प्रभावित होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में बेरोजगारी का स्तर घटने की बजाय बढ़ने लगा है। एक सर्वे के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मार्च में बेरोजगारी का स्तर काफी बढ़ गया है। इस सर्वे को सीएमआईई के द्वारा जारी किया गया है।
क्या कहते हैं आंकड़े
सीएमआईई के द्वारा जारी बेरोजगारी दर में बताया गया है कि वर्ष 2021 मार्च में देश की बेरोजगारी दर यानी अनएंप्लायमेंट रेट (यूआर) 6.50 थी जो इस बार बढ़कर 7.30 पहुंच गई है। बेरोजगारी दर मई 2021 में सबसे अधिक थी। कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में रखने की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी बढ़ गई थी।
मार्च 2022 में भारत की बेरोजगारी 7.3 फीसदी पहुंंच गई है। इसमें शहरी क्षेत्र की बेरोजगारी दर 8.01 फीसदी हो गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 6.96 पहुंच गई है।
सर्वेक्षण के मुताबिक किन राज्यों में कितने प्रतिशत लोग हैं बेरोजगार
सर्वेक्षण द्वारा जारी लिस्ट में दिल्ली की बेरोजगारी दर 9.3 फीसदी, बिहार में बेरोजगारी 14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 2.7 प्रतिशत, उत्तराखंड में 4.6 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 1.7 फीसदी व पश्चिम बंगाल में 6.3 फीसदी बेरोजगारी दर रही।
आपको बता दें कि इस लिस्ट में राजस्थान के लोगों को सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में बेरोजगारी दर 32.3 फीसदी है, इसके बाद हरियाणा में 31.0 फीसदी व झारखंड में 15 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज की गई है। मार्च में आंधप्रदेश की बेरोजगारी दर 7.1, असम में 10.2 फीसदी, गोवा में 12 फीसदी, गुजरात में 2.5 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 11.7 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 13.2 फीसदी, कर्नाटका में 2.0 फीसदी, केरल में 5.0 फीसदी, मध्य प्रदेश में 2.7 फीसदी, महाराष्ट्र में 4.3 फीसदी, मेघालय में 1.4 फीसदी, उड़ीसा में 1.0 फीसदी, पुडुचेरी में 3.7 फीसदी, पंजाब में 9.0 फीसदी, तमिल नाडु में 3.2 फीसदी, तेलंगाना में 12.9 फीसदी व त्रिपुरा में 9.8 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज की गई है।
किन तीन राज्य में है सबसे अधिक बेरोजगारी
इस सर्वेक्षण के अनुसार फरवरी माह में राजस्थान में बेरोजगारी की दर 32.3 के स्तर पर पहुंच गई है। राजस्थान में अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार है। इसके बाद हरियाणा इस लिस्ट में दूसरे तो झारखंड तीसरे पायदान पर है। हरियाणा की बेरोजगारी दर 31.0 व झारखंड की बेरोजगारी दर 15 फीसदी रही है।
किन तीन राज्यों में हैं सबसे कम बेरोजगारी
इन तीन राज्यों में फरवरी माह में बेरोजगारी का स्तर सबसे कम रहा।
– उड़ीसा – 1 फीसदी
– मेघालय – 1.4 फीसदी
– छत्तीसगढ़ – 1.7 फीसदी
पिछले वर्ष की तुलना में किस राज्य में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी
इस लिस्ट से पता चलता है कि कुछ राज्य ऐसे भी है जहां पर पिछले वर्ष की तुलना में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है।
. (फरवरी 2021) (फरवरी 2022)
– असम 1.6 10.2
– तेलंगाना 5.6 12.9
– आंध्रप्रदेश 3.7 7.1
#CMIE के द्वारा जारी सर्वे के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में किस राज्य में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी
. (फरवरी 2021) (फरवरी 2022)असम- 1.6 10.2
तेलंगाना- 5.6 12.9
आंध्रप्रदेश- 3.7 7.1#Unemployment— India Voice (@indiavoicenews) March 24, 2022
पिछले वर्ष की तुलना में किस राज्य में कम हुई बेरोजगारी
इस लिस्ट से पता चलता है कि कुछ राज्य ऐसे भी है जहां पर पिछले वर्ष की तुलना में बेरोजगारी तेजी से कम हो रही है।
. (फरवरी 2021) (फरवरी 2022)
छत्तीसगढ़ 6.0 1.7
उड़ीसा 2.5 1.0
मेघालय 3.8 1.4
उत्तर प्रदेश 4.1 2.7
गोवा 20.6 12.0
पिछले वर्ष की तुलना में किस राज्य में कितनी रही बेरोजगारी
. (फरवरी 2021) (फरवरी 2022)
1. उत्तर प्रदेश 4.1 2.7
2. उत्तराखंड 4.7 4.6
3. झारखंड 12.2 15.0
4. छत्तीसगढ़ 6.0 1.7
5. बिहार 11.5 14.0
6. दिल्ली 8.0 9.3
7. हरियाणा 26.3 31.0
8. राजस्थान 25.6 32.3
9. तमिलनाडु 4.8 3.2
10. कर्नाटक 2.5 2.0
#CMIE के द्वारा जारी सर्वे के अनुसार इन तीन राज्यों में हैं सबसे कम बेरोजगारी
उड़ीसा – 1 फीसदी
मेघालय – 1.4 फीसदी
छत्तीसगढ़ – 1.7 फीसदी#Unemployment @PMOIndia @_CMIE— India Voice (@indiavoicenews) March 24, 2022