1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : CM योगी को मिली धमकी, ‘पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा’

UP : CM योगी को मिली धमकी, ‘पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है रात मे सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक हफ्ते

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है रात मे सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरा मामला गंगा पार इलाके के सराय इनायत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले आरोपी युवक से पूछताछ भी की गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए पोस्ट किया था, लेकिन उसने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी वो पकड़ लिया जाएगा. आरोपी अनिरुद्ध पांडेय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनी एक प्रोफाइल तेजी से वायरल हो रही है. आईडी की प्रोफाइल में उसने अपने आप को इलाहाबाद विवि का पूर्व छात्रनेता के साथ साथ भाजपा का मंडल अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद का नेता भी लिख रखा है.

सराय इनायत थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनिरुद्ध पांडेय सराय इनायत थाना क्षेत्र के मालवा खुर्द का रहने वाला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने आईटी एक्ट और धमकी का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com