1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : तेज रफ्तार का कहर, कार व ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 गंभीर, 3 की दर्दनाक मौत

UP : तेज रफ्तार का कहर, कार व ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 गंभीर, 3 की दर्दनाक मौत

यूपी के बहराइच कोतवाली नानपारा इलाके के अमराई गांव में भीषण एक्सीडेंट हुआ है। एक तेज रफ्तार ग्रैंड i 10 कार व ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

By up bureau 

Updated Date

बहराइच। यूपी के बहराइच कोतवाली नानपारा इलाके के अमराई गांव में भीषण एक्सीडेंट हुआ है। एक तेज रफ्तार ग्रैंड i 10 कार व ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रोग से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद i10 कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में चले गए। कार सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बलरामपुर में मंगनी कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौटते वक्त कोतवाली नानपारा छेत्र के बहराइच के अमराई गांव के पास यह हादसा यह हादसा हुआ।

कार में सवार थे एक ही परिवार के लोग

कार सवार एक ही परिवार के सातों लोग रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सुजौली गांव के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि करने वाले तीन लोगों के शब्द को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इस हादसे में थाना रूपईडीहा छेत्र के सुजौली गांव निवासी 30 वर्षीय नौशाद, 60 वर्षीय हमीद, व 70 वर्षीय आरिफ की मौत हुई है।

 

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com