पौड़ी समेत लैंसडाउन जाने का मेन रूट नेशनल हाइवे 534 पर भारी भूस्खलन हुआ है जिससे हाइवे एक बार फिर बंद हो चुका है। रात से लगातार हो रही बारिश के चलते कोटद्वार दुगड्डा के बीच दुर्गादेवी मन्दिर के पास पहाड़ी टूट कर सड़क पर आ गई है। भारी भूस्खलन होने से कोटद्वार का पौड़ी मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
Updated Date
कोटद्वार। पौड़ी समेत लैंसडाउन जाने का मेन रूट नेशनल हाइवे 534 पर भारी भूस्खलन हुआ है जिससे हाइवे एक बार फिर बंद हो चुका है। रात से लगातार हो रही बारिश के चलते कोटद्वार दुगड्डा के बीच दुर्गादेवी मन्दिर के पास पहाड़ी टूट कर सड़क पर आ गई है। भारी भूस्खलन होने से कोटद्वार का पौड़ी मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
सड़क बंद होने से दुगड्डा में बड़ी तादाद में यात्री फंसे हुए हैं, तो वहीं कोटद्वार में यात्रियों को सिद्धबली मंदिर के पास बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया है। लैंसडाउन , पोखड़ा समेत पौड़ी से आने जाने वाले यात्री पिछले कई घंटों से सड़क पर ही फंसे हुए हैं , तो वहीं हालात देखकर सड़क के आज खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।