राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जयंती पटनायक (Jayanti Patnaik)का 90 साल की उम्र मे निधन,उनके पति और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के पूर्व राज्यपाल जेबी पटनायक का 2015 में निधन हो गया था,जयंती पटनायक 4 बार सांसद भी रह चुकी थी
Updated Date
Jayanti Patnaik News: राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जयंती पटनायक (Jayanti Patnaik)का 90 साल की उम्र मे निधन,उनके पति और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के पूर्व राज्यपाल जेबी पटनायक का 2015 में निधन हो गया था,जयंती पटनायक 4 बार सांसद भी रह चुकी थी,जयंती पटनायक के पुत्र पी. वल्लभ पटनायक ने बताया कि उनकी मां को यहां एक अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं.
कांग्रेस नेता जयंती पटनायक के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर के शोक व्यक्त किया,ट्वीट कर उन्होने कहा की ‘उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’राष्ट्रपति ने कहा, ‘ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक की पत्नी जयंती पटनायक के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वह एक पूर्व सांसद और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता भी थीं. वह अपनी सेवा और समर्पण के जरिए राज्य के लोगों की प्रिय बनीं.;
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओपीसीसी (ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष शरत पटनायक, पूर्व ओपीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जयंती पटनायक के निधन पर शोक व्यक्त किया.