उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का काफिला ट्रैफिक जाम में फँस गया। जिससे वह आग बबूला हो गए।
Updated Date
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का काफिला ट्रैफिक जाम में फँस गया। जिससे वह आग बबूला हो गए। उनका गुस्सा इस हद तक भड़क गया कि उन्होंने सदर कोतवाली इंस्पेक्टर को बुलाकर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना दी। इंस्पेक्टर को देखकर उन्हें कुछ महीनों पहले हुए थप्पड़कांड की भी याद आ गई और उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि ये थप्पड़कांड नहीं है कि हमें अवधेश सिंह से थप्पड़ लगवा दिया। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्रेकिंग लखीमपुर खीरी
सदर विधायक योगेश वर्मा का तीखा तेवर
कोतवाल को फटकार लगाते दिखें योगेश वर्मा
इंस्पेक्टर को देखकर उन्हें कुछ महीनों पहले हुए थप्पड़कांड की आई याद
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
कोतवाल को बोले :- अवधेश सिंह से थप्पड़ लगवाए दिया, धन्यवाद कोतवाल
योगेश के थप्पड़कांड से जुड़े दर्द का वीडियो… pic.twitter.com/X8vaM3dOUQ
— India Voice (@indiavoicenews) February 13, 2025
वीडियो बीते दिनों सोमवार रात का बताया जा रहा जब सदर विधायक योगेश वर्मा अपने कार से संकटा देवी मार्ग से गुजर रहे थे। इस मार्ग पर बिजली के तारों का काम चल रहा था जिसकी वजह से जाम लगा हुआ था। इस दौरान उनकी कार भी ट्रैफिक जाम में फंस गई। जब उनकी कार आगे नही बढ़ पाई तो वो बुरी तरह भड़क गए और कार से बाहर आ गए। जिसके बाद उन्होंने उच्च आधिकारियों को फोन लगाया, जिस पर सीओ सिटी और शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंच गए। बीजेपी विधायक की नजर जैसे ही कोतवाल अंबर सिंह पर पड़ी उनके पुराने जख्म हरे हो गए और वो बुरी तरह उन पर भड़कने लगे। उन्होंने पांच महीने पहले उनके साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्हें फटकार लगाई और कहा कि कोतवाल साहब ये सदर विधायक योगेश वर्मा का थप्पड़कांड नहीं है। अवधेश सिंह से एक थप्पड़ लगवा दिया था उसके लिए आपका धन्यवाद। सही से काम करो। इस पर पुलिस अधिकारी उन्हें समझाते हुए नजर आए।