1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. जेएनयू परिसर में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: विश्वविद्यालय प्रशासन

जेएनयू परिसर में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: विश्वविद्यालय प्रशासन

जेएनयू परिसर में हुई हिंसा को विश्विद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए परिसर में शांति और सद्भाव को बनाए रखने की अपील की है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए सोमवार को कहा परिसर में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने छात्रों को परिसर में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाली ऐसी किसी भी घटना में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

जेएनयू प्रशासन की यह चेतावनी कावेरी हॉस्टल में रविवार को छात्रों के दो समूहों के बीच कथित तौर पर मेस में रामनवमी पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हुई हिंसा के बाद आई है।

रामनवमी में मांसाहारी भोजन को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प

रजिस्ट्रार ने छात्रों से आधिकारिक अपील में कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए, कुलपति, रेक्टर और अन्य अधिकारियों ने छात्रावास का दौरा किया और छात्रों से मुलाकात की। कुलपति ने अवगत कराया कि परिसर में कोई हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रशासन परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस के अपने संकल्प को दोहराता है। छात्रों को ऐसी घटनाओं में शामिल होने से बचने की भी चेतावनी दी जाती है जो परिसर में शांति और सद्भाव को बिगाड़ती हैं। यदि कोई इस तरह के कृत्यों में लिप्त पाया जाता है, तो वे विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

क्या था मामला 

रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में वामपंथी छात्र संगठन आइसा और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि छात्र संगठनों के बीच ये झगड़ा यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ है। वामपंथी छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन का विरोध कर रहे थे। वहीं एबीवीपी के छात्र संगठनों का कहना है कि वह रामनवमी की पूजा कर रहे थे, जिसे रोकने के लिए उनके साथ मारपीट की गई है।

फिलहाल इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों ही गुट एक दूसरे छात्रों पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से संपर्क कर मामले की पूरी जानकारी जुटा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com