1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Queen Elizabeth:रॉयल गार्ड के गिरने से हड़कंप ,महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत के पास खड़ा था ये गार्ड

Queen Elizabeth:रॉयल गार्ड के गिरने से हड़कंप ,महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत के पास खड़ा था ये गार्ड

Queen Elizabeth: महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के ताबूत के पास खड़ा रॉयल गार्ड अचानक बेहोश होकर गिर गया,उसके बाद लोगो मे हड़कंप मच गया, रॉयल गार्ड को दो पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल उठाया गया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Queen Elizabeth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान उनके ताबूत के पास खड़ा एक रॉयल गार्ड अचानक असहज महसूस करने लगा, और उसके बाद बेहोश होकर गिर पड़ा, रॉयल गार्ड के बेहोश होने से वहा के लोगो मे काफी हड़कंप मच गया, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को लंदन के बकिंघम पैलेस से अपनी अंतिम यात्रा के बाद वेस्टमिंस्टर हॉल लाया गया जहा लोग 18 सितंबर तक लोग महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

 

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थी, जिंहोने 8 सितंबर को 96 साल की आयु में अंतिम सांस ली थी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत वेस्टमिंस्टर हॉल लाया गया है और इसे ऊंचे चबूतरे कैटाफाल्क (Catafalque)  पर रखा गया है , महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत के पास उनकी बेटी प्रिसेंस एनी भी थीं, रॉयल गार्ड यही पर ड्यूटी कर रहा था ,अचानक से गार्ड को चक्कर सा आया और वो वही गिर गया

 

काली यूनीफॉर्म पहना ये रॉयल गार्ड मुंह के बल गिर गया और गार्ड की टोपी भी गिर गई ,जिसके बाद दो अन्य गार्ड उसे उठाते है थोड़ी देर बाद गार्ड को होश आ गया, जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत जब लंदन के लिए एडिनबरा हवाई अड्डे से भेजा गया तब वहां पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com