सूरजकुंड मेले में फूड कोर्ट के पास बनी दीवार भरभरा कर गिर गई। स्टॉल नंबर 1278 और 1279 की पीछे की दीवार हाल ही में फूड कोर्ट की तरफ बनाई गई थी। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मेला प्रशासन के अफसरों ने दीवार के मलबे को जल्दी से हटवाया।
Updated Date
फरीदाबाद। सूरजकुंड मेले में फूड कोर्ट के पास बनी दीवार भरभरा कर गिर गई। स्टॉल नंबर 1278 और 1279 की पीछे की दीवार हाल ही में फूड कोर्ट की तरफ बनाई गई थी। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मेला प्रशासन के अफसरों ने दीवार के मलबे को जल्दी से हटवाया।
स्टॉल 1278 के नेमीचन्द्र शाक्य ने बताया कि अपने स्टॉल पर पांच लाख का सामान लेकर आए हुए थे। पीछे की दीवार गिर जाने से करीब चार लाख तक के सामान का नुकसान हो गया है। सूरजकुंड मेले में पेंटिंग लेकर आए हुए थे। उन्होंने कहा कि साथ में दूसरी स्टॉल भी थी। कुछ मलबा उस स्टॉल पर भी गिरा लेकिन उनका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान हमारा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से सूरजकुंड मेले में पेंटिंग की स्टाल लगते हैं। मेला प्रशासन से उम्मीद है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए।