सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर रहे। उन्होंने कहा कि काशी भगवान शिव की नगरी है और शिव का मतलब ही कल्याण है। इस विशेष कार्यक्रम में कोरोना काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश पीएम मोदी के साथ था। PM ने जीवन-जीविका का नया मंत्र दिया। भारत की वैक्सीन सबसे असरदार रही। कोरोना काल में पीएम ने सभी को प्रेरित किया।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
सीएम ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जन आरोग्य योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। कोरोना काल में भारत के विकास का पहिया दौड़ा। कोरोना काल में कई विकसित देशों ने घुटने टेके वही भारत सबके सामने खड़ा रहा। भारत की योग परंपरा को अन्य देश फॉलो कर रहे हैं।
योग परंपरा को 200 देश फॉलो कर रहे हैं. सरकार को हर तबके का ध्यान है। स्वास्थ्य क्षेत्र में हम तेजी से काम कर रहे हैं। टीम वर्क से काम करने से फायदा होता है. मिशन इंद्रधनुष से टीकाकरण में तेजी आई।
गौरतलब है कि सीएम योगी इससे पहले तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर थे जहां से आज वो वाराणसी पहुंचे और इस कार्यक्रम में अपनी बातों को रखा।