Weather update: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी। यूपी में लोगों को फिलहाल कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले पाँच दिन तक उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
Updated Date
Weather update: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी। यूपी में लोगों को फिलहाल कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले पाँच दिन तक उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। ठंडी हवाएं अभी लोगों को परेशान करेंगी. हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का ऐसा ही हाल करेगा.
अगले 5 दिनों तक कोहरे का कहर जारी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश राज्यों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. इसका असर परिवहन व्यवस्थाओं पर भी देखने को मिलेगा. कोहरे के कारण कई ट्रेनें समय से ले चल रही हैं. सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. 6 जनवरी तक यूपी समेत पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. ठंड को देखते हुए कई कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
शीतलहर के बीच कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अलावा केंद्र शासित प्रदेश, अंडमान निकोबार और पुडुचेरी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मैदान और पहाड़ों पर लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलेगी.
दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा
बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। इस वजह से नए वर्ष के पहले दिन सुबह ठिठुरन रही, लेकिन दिन में अच्छी धूप निकलने से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। वहीं, दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही ठंड है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है।
शीतलहर की चेतावनी
आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले पाँच दिनों तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी भागों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है।