राजस्थान में अप्रैल माह में मौसम के काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, वहीं आज से मई महीना शुरू हो गया है. अब गर्मी के तेवर और अधिक देखने को मिलेंगे. अप्रैल माह में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक चला. हालांकि मौसम में बदलाव बारिश-ओलावृष्टि के चलते तापमान सामान्य से नीचे भी दर्ज किया गया. फिलहाल राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया है , और कोटा-उदयपुर में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया , राजस्थान में सर्वाधिक तापमान 39.9 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
राजधानी जयपुर में अगले एक-दो दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है , लेकिन इसके बाद यहां तापमान में इजाफा होगा. मई के दूसरे सप्ताह में यहां तापमान 42 डिग्री को पार करने की संभावना है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 व 5 मई को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की वर्षा की संभावना जताई जा रही है.
उत्तरी राजस्थान में देर रात चली आंधी
मंगलवार देर रात उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में तेज धूलभरी आंधी चली . आंधी चलने के साथ कुछ जगह हल्के बादल भी छाए , और रात में यहां तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ , जिससे यहां रात में हल्की ठंडक का एहसास हुआ.
पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान
अजमेर 36.5 डिग्री
पढ़ें :- राजस्थान की भजनलाल सरकार के पहले बजट में क्या होगा ख़ास… आमजन को क्या आस ?
भीलवाड़ा 37.6 डिग्री
भरतपुर 38.0 डिग्री
अलवर 36.5 डिग्री
जयपुर 36.8 डिग्री
सीकर 35.0 डिग्री
कोटा 39.0 डिग्री
पढ़ें :- राजस्थान के 104 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, ईमेल में लिखा, 'युवक आएगा और गोलीबारी करेगा'
बाड़मेर 39.9 डिग्री
जैसलमेर 38.1 डिग्री
जोधपुर 37.4 डिग्री
बीकानेर 36.9 डिग्री
चूरू 37.2 डिग्री
श्रीगंगानगर 36.6 डिग्री
धौलपुर 38.5 डिग्री
पढ़ें :- बीकानेर से जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट हुई शुरू, किराए में मिल रही 50% की छूट
डूंगरपुर 39.6 डिग्री
जालौर 39.6 डिग्री
सिरोही 38.6 डिग्री
करौली 38.5 डिग्री
अधिकतम पारा दर्ज किया गया.