1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. West Bengal : बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला, बीजेपी ने कहा- बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने लायक बन गए हैं हालात

West Bengal : बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला, बीजेपी ने कहा- बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने लायक बन गए हैं हालात

नदिया दुष्कर्म मामले के पीड़ित परिवार से मिला बीजेपी का केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल, रेखा वर्मा ने कहा- बच्ची के लव अफेयर और गर्भवती होने संबंधी सीएम ममता का बयान बेहद शर्मनाक।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कोलकाता, 15 अप्रैल। बीजेपी की केन्द्रीय महिला नेताओं का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के नदिया पहुंचा। जहां नेताओं ने 14 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दर्द सुना। प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री को देगा। बीजेपी सांसद रेखा ने कहा है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने लायक हालात बन गए हैं।

पढ़ें :- Kolkata: Suvendu Adhikari Meets Families of Deceased, Offers Condolences Amid Tragedy

प्रतिनिधिमंडल ने मां-बाप से बात की और पूरी घटना जानी

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

नदिया जिले के अंतर्गत हासखली की घटना का सच जानने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश की सांसद रेखा वर्मा, तमिलनाडु की विधायक और बीजेपी महिला मोर्चा की केंद्रीय नेता बोनोती श्रीनिवासन, खुशबू सुंदर और मालदा से पार्टी की विधायक श्रीरूपा मित्र चौधरी का एक प्रतिनिधिमंडल बंगाल भेजा है। शुक्रवार दोपहर प्रतिनिधिमंडल नदिया में पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने बच्ची के मां-बाप से बात की और पूरी घटना जानी। परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज ना करने से लेकर बच्ची के अंतिम संस्कार जल्द करने के लिए दबाव बनाने की पूरी दास्तान बताई। पीड़ित मां ने बताया कि पुलिस ने अब बच्ची के पिता और पड़ोसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

BJP प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार को घेरा

वहीं पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात दिल दहलाने वाले हैं और यहां राष्ट्रपति शासन लगने लायक हालात बन गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक के बाद एक बच्चियों से दुष्कर्म हो रहा है, महिलाएं प्रताड़ित हैं, वो भी तब जबकि यहां की मुख्यमंत्री महिला हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में केवल महिलाओं के खिलाफ बल्कि हर तरह के अपराध दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री बच्ची को दोषी ठहराने के लिए उस पर कितना गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ममता का बयान है कि बच्ची लव अफेयर में थी और गर्भवती थी, ये बेहद शर्मनाक है। उन्हें तुरंत पीड़ित परिवार से माफी मांगनी चाहिए। सांसद रेखा वर्मा के मुताबिक घर वालों ने प्रतिनिधिमंडल को ये भी बताया है कि बच्ची को तृणमूल नेता के बेटे अपने साथ ले गए थे और उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। बहुत अधिक खून निकल जाने से उसकी मौत हो गई। बाद में दबाव बनाकर बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करवाया गया। सांसद वर्मा ने कहा है कि पीड़िता के घरवालों की दास्तां सुनकर दिल दहल गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि दुष्कर्म की इस घटना की जांच पिछले मंगलवार को हाई कोर्ट ने CBI को सौंप दी है।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा, टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, नार्थ 24 परगना में बैलेट पेपर लूटा  
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com