यूपी के हरदोई जिले में एक युवक को अपनी दोगुनी उम्र की महिला से प्यार करना भारी पड़ गया। युवक की बहनों ने अपने भाई और उसकी प्रेमिका की जमकर खुलेआम पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान बीच सड़क घंटों हंगामा होता रहा। घटना कोतवाली शहर इलाके के गांधी तिकोनिया पार्क के पास की है।
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक युवक को अपनी दोगुनी उम्र की महिला से प्यार करना भारी पड़ गया। युवक की बहनों ने अपने भाई और उसकी प्रेमिका की जमकर खुलेआम पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान बीच सड़क घंटों हंगामा होता रहा। घटना कोतवाली शहर इलाके के गांधी तिकोनिया पार्क के पास की है।
यहां पवन गुप्ता नाम के एक युवक को अपनी दोगुनी उम्र की महिला से प्यार हो गया। पवन के घर वालों के मुताबिक पवन की उम्र 28 साल के करीब है। उसे 56 साल की एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो इसकी भनक पवन के घर वालों को भी लग गई।
पवन की हरकतों से नाराज उसकी दो सगी बहनों ने महिला को सबक सिखाने की ठान ली। पवन अपनी प्रेमिका को लेकर रेस्टोरेंट गया था। इसकी जानकारी उसकी बहनों को हो गई। इसके बाद पवन की दोनों बहनें रेस्टोरेंट पहुंच गईं। दोनों को साथ देख वह आग बबूला हो गईं। इसके बाद दोनों बहनों ने पवन की प्रेमिका के बाल पकड़कर बीच बाजार धुनाई शुरू कर दी। बहनों द्वारा महिला को पीटता देख वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
हालांकि, किसी ने बीच-बचाव की भी कोशिश नहीं की। इस बीच किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले गई। वहीं, घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सभी को समझाबुझा कर घर भेज दिया गया है। आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई है।