उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवती ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
Updated Date
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवती ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल हुए इस वीडियो में युवती ने अपने पिता पर शारीरिक और मानसिक शोषण, और बेचने के लिए बंधक बनाने का आरोप लगाया है। वीडियो में युवती ने अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस का कहना है कि जब वह मौके पर पहुँच कर जांच किया तो युवती वहाँ नही मिली और ऑडियो के जरिये कही काम करने की बात बताया है।
दरअसल पइंसा थाना क्षेत्र के बिबिनियापुर गांव की शिवानी पांडेय ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है। इस वायरल वीडियो के जरिये उसने बताया कि उसकी मां का निधन 2005 में हो गया था। मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर लिया। इसके बाद से पिता ने उसकी देखभाल करनी बंद कर दिया और सौतेली मां द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने अपने संघर्षपूर्ण जीवन के बावजूद दूसरे घरों में मजदूरी करके बीएससी तक पढ़ाई पूरी किया। इसके साथ ही शिवानी ने आरोप लगाया कि अब उसके पिता शादी का झांसा देकर उसे एक उम्रदराज व्यक्ति के हाथों सौंपना चाहते हैं। विरोध करने पर पिता ने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया और वहां उसे खाना भी नही दिया जा रहा है। भोजन मांगने पर सौतेली मां गाली-गलौज करती है और शोर मचाने पर उसे पीटा जाता है। शिवानी ने किसी तरह मोबाइल प्राप्त किया और अपने शोषण की कहानी का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
वही इस मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल एक रात्रि में वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की अपने पिता पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही है। मारपीट का भी आरोप लगा रही है, तत्काल पुलिस फोर्स उसके घर पर भेजा गया। वह लड़की वहां नहीं मिली और एक ऑडियो उसका मिला हुआ है। जिसमें वह कह रही है मैं अपने घर से चली आई हूं, बालिक हूं। मैं स्वतंत्र रूप से सर्विस कर रही हूं। समय पर पुलिस के समक्ष उपस्थित हो जाऊँगी। लड़की से कांटेक्ट किया जा रहा है जल्द ही उसे सामने ला कर जो उसका बयान आएगा उसके आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।