इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैलुएशन ने भविष्यवाणी की है कि अगले 6 से 8 सप्ताह में यूरोप की 50 प्रतिशत आबादी कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में होगी।
Updated Date
कोपेनहेगेन (डेनमार्क), 11 जनवरी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पूरी दुनिया को एक डराने वाली चेतावनी दी है। WHO में यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हेन्स हेनरी पी क्लग ने कहा है कि अगले 6 से 8 हफ्ते यानी दो महीनों के भीतर आधा यूरोप ओमिक्रॉन का शिकार होगा।
At this rate, the Institute for Health Metrics and Evaluation (IHME) @IHME_UW forecasts that more than 50% of the population in the Region will be infected with Omicron in the next 6-8 weeks @hans_kluge
— WHO/Europe (@WHO_Europe) January 11, 2022
डॉ.क्लग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि साल 2022 की शुरुआत से ही कोरोना का ओमिक्रॉन प्रारूप पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। सिर्फ यूरोपीय देशों में ही 70 लाख से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। यूरोप और मध्य एशिया के 53 में से 50 देशों में ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैलुएशन ने भविष्यवाणी की है कि अगले 6 से 8 सप्ताह में यूरोप की 50 प्रतिशत आबादी कोरोना के ओमिक्रॉन प्रारूप की चपेट में होगी।
50 of the 53 countries in Europe and central Asia have now reported cases of Omicron. It is quickly becoming the dominant virus in western Europe and is now spreading in the Balkans @hans_kluge
— WHO/Europe (@WHO_Europe) January 11, 2022
कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में तनाव भी बढ़ रहा है। मंगलवार को ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने कहा कि ब्राजील में कोरोना तो बढ़ ही रहा है, कोरोना से संक्रमित लोगों में से सर्वाधिक ओमिक्रॉन वेरिएंट के ही हैं। हताश मार्सेलो क्विरोगा ने कहा कि तमाम चिकित्सकीय प्रयास सफल ही नहीं हो पा रहे हैं। हर तरह के प्रयासों और उपायों के बावजूद कोरोना उन्हें परास्त करता ही जाता है। उन्होंने कोरोना के कई वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन को सर्वाधिक प्रभावी प्रारूप करार देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही कहा कि टीकाकरण की मजबूत रणनीति भी मरीजों की संख्या बढ़ने से नहीं रोक पा रही है। हम बड़ी संख्या में अस्पतालों में कोरोना से तड़पते मरीजों को देख रहे हैं। हमें अकल्पनीय मौतें भी देखनी पड़ रही हैं।
But because of the unprecedented scale of transmission, we are now seeing rising COVID-19 hospitalizations. It is challenging health systems and service delivery in many countries where Omicron has spread at speed, and threatens to overwhelm in many more @hans_kluge
पढ़ें :- Corona Case: सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद कोरोना पॉजिटिव
— WHO/Europe (@WHO_Europe) January 11, 2022