नई दिल्ली, 03 जुलाई। कांग्रेस पार्टी ने अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को गलत संदर्भ में पेश करने के मामले पर मीडिया और बीजेपी पर तल्खी दिखाई है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वो पूरे देश की मीडिया और खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी को आगाह करते हैं कि कांग्रेस की शराफत ‘हमारा गहना है, हमारी बेड़ियां नहीं है।’
पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.
एक चैनल ने श्री राहुल गांधी से संबंधित एक वीडियो को शातिराना तरीके से कांट-छांट कर उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया।
इस फेक न्यूज को भाजपा के कई नेताओं ने भी साझा किया : श्री @Pawankhera #BJPFakeNewsFactory
— Congress (@INCIndia) July 3, 2022
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि आज के बाद अगर एक व्यक्ति भी हमारी पार्टी, हमारे नेता या हमारी विरासत के खिलाफ तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करेगा, भ्रामक जानकारी देकर कांग्रेस या हमारे नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश करेगा, तो ये उनको कई पीढ़ियों तक याद रखना पड़ेगा।
आज के बाद यदि एक व्यक्ति भी हमारी पार्टी, हमारे नेता या हमारी विरासत के खिलाफ तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करेगा, भ्रामक जानकारी देकर कांग्रेस या हमारे नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश करेगा, तो यह उनको कई पीढ़ियों तक याद रखना पड़ेगा : श्री @Pawankhera #BJPFakeNewsFactory
— Congress (@INCIndia) July 3, 2022
गौरतलब है कि एक टीवी चैनल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड में दिए एक बयान को गलत संदर्भ में पेश किया था। राहुल ने केरल में उनके कार्यालय में तोड़-फोड़ करने वालों के लिए अपनी बात रखी थी। लेकिन इसे उदयपुर महजबी उन्मादियों से जोड़ कर दिखाया गया। बाद में चैनल ने माफी भी मांगी है। राजस्थान में इसको लेकर केस दर्ज किया गया है। इसमें चैनल के प्रस्तुतकर्ता सहित बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर का नाम भी दर्ज किया गया है। उनके ट्वीटर हैंडल ने चैनल की विवादित सामग्री को पोस्ट किया था।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय बैठक: आतंकवाद और शांति प्रक्रिया पर एकजुट हुई राजनीति
यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी जी की छवि खराब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा कोई काम किया है।
ऐसे कई वीडियो हैं, जिनसे छेड़-छाड़ कर राहुल गांधी जी की छवि खराब करने की कोशिश की गई है : श्री @Pawankhera #BJPFakeNewsFactory
— Congress (@INCIndia) July 3, 2022
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि एक चैनल ने राहुल गांधी से संबंधित एक वीडियो को शातिराना तरीके से कांट-छांट कर उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया। इस फेक न्यूज को बीजेपी के कई नेताओं ने भी साझा किया। पवन खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए बीजेपी ने ऐसा कोई काम किया है। ऐसे कई वीडियो हैं, जिनसे छेड़-छाड़ कर राहुल गांधी जी की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
जयपुर, राजस्थान में इस भ्रामक वीडियो के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई गई है, जिसमें हमारे नेता श्री राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने की साजिश रची गई है : श्री @Pawankhera #BJPFakeNewsFactory
पढ़ें :- "राहुल गांधी देश की छवि धूमिल करते हैं" - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का तीखा हमला
— Congress (@INCIndia) July 3, 2022
पवन खेड़ा ने कहा कि पूरे मामले में टीवी चैनल से ज्यादा गैर जिम्मेदार चुने हुए प्रतिनिधि हैं, क्योंकि वो संवैधानिक शपथ के तहत आते हैं। कांग्रेस की ओर से आपत्ति दर्ज करवाने के बाद चैनल ने माफी तो मांग ली, लेकिन बीजेपी के नेता अभी भी राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए उस वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिन भूतपूर्व मंत्रियों और नेताओं ने इस वीडियो को अभी भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ है, वो कांग्रेस की कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।