1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबादः शिप्रा सृष्टि सोसाइटी में दसवीं मंजिल से गिरी महिला, मौत

गाजियाबादः शिप्रा सृष्टि सोसाइटी में दसवीं मंजिल से गिरी महिला, मौत

यूपी के गाजियाबाद जिले की पॉश कॉलोनी इंदिरापुरम इलाके के हाई सोसाइटी शिप्रा सृष्टि में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By Rajni 

Updated Date

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले की पॉश कॉलोनी इंदिरापुरम इलाके के हाई सोसाइटी शिप्रा सृष्टि में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इंदिरापुरम की हाई सोसाइटी शिप्रा सृष्टि में काम करने वाली महिला अचानक नीचे जमीन पर आकर गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

हादसे की  सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला दसवीं मंजिल से गिरी थी। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार के मुताबिक महिला का नाम क्रांति अहिरवार है, जो मध्यप्रदेश की रहने वाली है और यहां घरेलू मेड का काम करती थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पास से मिले मोबाइल में एक वीडियो भी मिला है। जिसमें वह अपने पति को मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com