1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. YOGA DAYः  स्वस्थ-निरोगी व प्रसन्न रहने के लिए करें योग

YOGA DAYः  स्वस्थ-निरोगी व प्रसन्न रहने के लिए करें योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रयागराज में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। संगम नगरी में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शहर के भारत स्काउट एंड गाइड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ हजारों लोगों ने योग किया। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी खास तौर पर मौजूद थे।

By HO BUREAU 

Updated Date

प्रयागराज।  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रयागराज में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। संगम नगरी में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शहर के भारत स्काउट एंड गाइड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ हजारों लोगों ने योग किया। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी खास तौर पर मौजूद थे।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

केशव प्रसाद मौर्य ने भी यहां तकरीबन एक घंटे तक योगाभ्यास किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने योग करने के बाद लोगों को इसके फायदे गिनाए और स्वस्थ – निरोगी व प्रसन्न रहने के लिए इसे हमेशा अपनाए जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से आज समूची दुनिया योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हुए इसे अपना रही है। उनके मुताबिक जीवन का सबसे बड़ा मूल मंत्र भी निरोगी काया है जिसे योग के जरिए हासिल किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com