Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में भाजपा विधायक के फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, MLA के मीडिया सेल में करता था काम

लखनऊ में भाजपा विधायक के फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, MLA के मीडिया सेल में करता था काम

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। भाजपा विधायक के फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला के हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट नंबर 804 में हुई। विधायक के मीडिया स्थल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव को उतारा।

पढ़ें :- तहजीब पर कलंकः गर्लफ्रेंड को पानी में गिराकर की गई अभद्रता को नहीं भूल पा रहा युवक, खुद को कमरे में बंद कर रहता है गुमशुम, हादसे का दिमाग पर पड़ा गहरा असर

मृतक हैदरगढ़ (बाराबंकी) निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। रविवार रात को वह फ्लैट पर अकेला था। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे श्रेष्ठ ने फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ है। खुदकुशी का कारण पता किया जा रहा है।

मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं भाजपा विधायक योगेश शुक्ला सोमवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रेष्ठ ने खुदकुशी करने से पहले किसी एक परिचित या रिश्तेदार को कॉल कर कहा कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। जिसको उसने कॉल की थी।

उस शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम को फ्लैट नंबर 804 में भेजा गया। दरवाजा भीतर बंद था। तोड़कर जब पुलिस भीतर दाखिल हुई तो श्रेष्ठ फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।

पढ़ें :- कर्ज में डूबे युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर दी जान, परिजनों में कोहराम
Advertisement