1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः कांकेर में IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, ट्रेनिंग के दौरान हादसा

छत्तीसगढ़ः कांकेर में IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, ट्रेनिंग के दौरान हादसा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। वॉर ट्रेनिंग लेते हुए पत्थर के टुकड़े जवानों को लग गए। घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Rajni 

Updated Date

कांकेरछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। वॉर ट्रेनिंग लेते हुए पत्थर के टुकड़े जवानों को लग गए। घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

कांकेर जिले के जंगलवार कॉलेज में बस्तर फाइटर्स की वॉर ट्रेनिंग के दौरान IED ब्लास्ट में पत्थर के टुकड़े लगने से दो जवान घायल हो गए हैं। जंगलवार कॉलेज में बस्तर फाइटर्स के जवान अपनी 45 दिन की अंतिम ट्रेनिंग में थे। इस दौरान उन्हें शुक्रवार को जंगल में लड़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही थी।

जवानों के ऊपर से लगातार गोलियां बरसाई जा रही थीं। वहीं उनके नजदीक आईईडी ब्लास्ट भी हो रहे थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से दो जवान शंकर लाल और ललित कुमार के कमर और पैर में धमाके में उड़े पत्थर के टुकड़े जा लगे। जवानों को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com