1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिहार में गोल्ड स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, पटना एयरपोर्ट से 1.5 किलो सोना बरामद;कस्टम विभाग ने 3 यात्रियों को पकड़ा

बिहार में गोल्ड स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, पटना एयरपोर्ट से 1.5 किलो सोना बरामद;कस्टम विभाग ने 3 यात्रियों को पकड़ा

कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से करीब डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद हुआ है.तीनों से पूछताछ हो रही है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से करीब डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम के अधिकारी तस्करी के आरोप में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. तीनों अहमदाबाद से आनेवाले हवाई जहाज से सोना लेकर पटना पहुंचे थे.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

सूत्रों के मुताबिक पटना स्थित कस्टम अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली कि तीन व्यक्ति अहमदाबाद से आनेवाले फ्लाइट से तस्करी का सोना लेकर पटना आ रहे थे. तुरंत एक टीम जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंची और सीआईएसएफ को इसकी जानकारी दी गई. विमान कंपनी के कर्मचारियों की मदद से तीनों की पहचान की गई और यात्रियों के बाहर आने के दौरान ही सीआईएसएफ ने तीनों को अलग करते हुए दूसरी जगह ले गई.

तस्कर का नाम मोहम्मद आरिफ, अरुण कुमार और हितेश जैन है. इसमें अरुण कुमार स्वरूप नगर दिल्ली का रहना वाला है. वहीं हितेश जैन जवाहर नगर दिल्ली का रहना वाला है. मोहम्मद आरिफ बुलंदशहर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. ये लोग अहमदाबाद से सोना तस्करी करके पटना ला रहे थे. जहां कस्टम विभाग की टीम ने इन्हें धर दबोचा. फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि सोना कहां से लाया गया था और तस्करी के इस रैकेट में कौन-कौन शामिल हैं कस्टम विभाग इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com