भीषण झुलसाने वाली गर्मी अब जानलेवा बन गई है। मंगलवार को गर्मी और लू के चलते यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को कानपुर और बुंदेलखंड
Updated Date
उत्तर प्रदेश। भीषण झुलसाने वाली गर्मी अब जानलेवा बन गई है। मंगलवार को गर्मी और लू के चलते यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को कानपुर और बुंदेलखंड के जिलों में तपन से लोग परेशान दिखे। उरई में 46.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। कानपुर की रात 35.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। हालांकि, मंगलवार शाम को यूपी के कई शहरों में आंधी और बारिश से कुछ राहत मिली।
गलवार को न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5 से लेकर 7 डिग्री तक अधिक रहा। हालांकि, बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर झांसी, प्रयागराज और आसपास के जिलों में बारिश होने से कुछ राहत मिली। जबकि लखनऊ और बरेली में जून की तीसरी सबसे गर्म रात रिकार्ड की गई। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री और बरेली में 32.1 डिग्री रहा।
उत्तरी तराई क्षेत्रों में आज से राहत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ 19 जून आज से हल्की बारिश शुरू होगी। इससे उत्तरी तराई इलाकों में प्रचंड लू से राहत मिल सकती है। शेष क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
पहाड़ भी उबलने लगे
कानपुर-बुंदेलखंड में 62 लोगों की मौत
भीषण गर्मी से मंगलवार को 62 लोगों की मौत हो गई। इनमें बांदा में 13, फतेहपुर में 12, कानपुर में 11, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में आठ, महोबा में पांच और इटावा में तीन लोगों की जान गई। अवध के जिलों में भी गर्मी से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें बाराबंकी में एक होमगार्ड, रेलयात्री व रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। अमेठी में एक वृद्धा, गोंडा में एक बुजुर्ग और रायबरेली में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
पूर्वांचल में 64 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में पूर्वांचल के नौ जिलों में 64 लोगों की मौत हो गई। इनमें मिर्जापुर में 15, वाराणसी में 18, बलिया में 12, गाजीपुर और चंदौली में सात-सात, सोनभद्र में दो, आजमगढ़, भदोही और मऊ में एक-एक की जान गई है। ब्रज क्षेत्र में 13 लोगों की जान चली गई। इनमें फिरोजाबाद के सात, मैनपुरी के तीन और आगरा के दो और मथुरा में एक की मौत हुई है। बरेली, लखीमपुर खीरी में भी एक- एक की जान गई है। प्रयागराज और आसपास 20 और गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हुई है।