Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडाः मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बन बुजुर्ग से ठग लिए 2.47 लाख

नोएडाः मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बन बुजुर्ग से ठग लिए 2.47 लाख

By Rajni 

Updated Date

नोएडा। यूपी के नोएडा में मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बनकर बुजुर्ग से 2.47 लाख ठग लिए गए। कहा कि कनाडा से खालिस्तान के नाम से पार्सल आया है। जालसाजों ने नोएडा सेक्टर-47 निवासी बुजुर्ग शंभू प्रसाद ममगई से बात की और खालिस्तानी पार्सल के नाम पर डरा कर उगाही कर ली।

पढ़ें :- बदायूं में मतदान 7 को, बनाए गए 1720 मतदान केंद्र

खालिस्तानी पार्सल के नाम पर डरा कर की उगाही

पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी है। शंभू प्रसाद के पास सात मई को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई से बोल रहा है। कनाडा में रहने वाले किसी हरदीप सिंह ने आपके आईडी से एक पार्सल बुक किया है। इसमें तीन पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और चार सिम कार्ड हैं।

पार्सल को होल्ड पर रखा गया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया था। जब शंभू प्रसाद ने कहा कि इस पार्सल से उनका कोई लेना-देना नहीं है। तो इस पर ठग ने कहा कि अगर आप किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो साइबर क्राइम मुंबई से संपर्क कीजिए। कथित साइबर क्राइम अधिकारी ने एक वकील से बात करवाई और मदद कराने के नाम पर 2.47 लाख रुपये ठग लिए।

पढ़ें :- पैसे के लेनदेन में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, वारदात से सनसनी
Advertisement