धमाका कोहलू शहर के मुख्य बाजार में भीड़भाड़ वाले बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान में हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 20 लोग घायल हुए हैं और सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
Updated Date
Balochistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक व्यस्त बाजार में शुक्रवार को एक दुकान में हुए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घटना बलूचिस्तान के कोहलू जिले के भीड़भाड़ वाले बाजार में स्थित मिठाई की दुकान की है।
धमाका कोहलू शहर के मुख्य बाजार में भीड़भाड़ वाले बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान में हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 20 लोग घायल हुए हैं और सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बारह लोगों की हालत गंभीर है।
बलूचिस्तान के शिक्षा मंत्री मीर नसीबुल्लाह मारी के अनुसार, घायलों को कोहलू जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। उन्होने कहा कि अस्पताल में मेडिकल इमरजेंसी लगा दी गई है और घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है।
#Pakistan: at least one person dead,20 injured in #Balochistan market blasthttps://t.co/a1ZLHoYEU4https://t.co/2zpGSHquz4 pic.twitter.com/upbtSyHXfJ
— Shadi Alkasim (@Shadi_Alkasim) September 30, 2022
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती और रिमोट से नियंत्रित बम विस्फोटों सहित आतंकवादी हमले एक आम समस्या है, जिसमें उग्रवादी और विद्रोही नागरिकों को भी नहीं बख्शते हैं और सुरक्षा बलों और प्रतिष्ठानों पर हमले और अशांति पैदा करने की कोशिश करते हैं।