1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोहीः 45 लाख की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार, फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रांसफर किये थे रुपए

भदोहीः 45 लाख की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार, फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रांसफर किये थे रुपए

यूपी की भदोही पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसने बैंक के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक खाताधारक से 45 लाख रुपए की ठगी की थी।

By Rajni 

Updated Date

भदोही। यूपी की भदोही पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसने बैंक के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक खाताधारक से 45 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने ठगी के पूरे 45 लाख रुपये बैंक खाते से बरामद कर पीड़ित को वापस कराए हैं। जालसाजी करने वाले आरोपियों के पास से कई फर्जी चेक और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक बैंक खाताधारक के खाते से बीते दिनों 45 लाख रुपए दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे। खाताधारक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि बैंक का फर्जी चेक तैयार कर कूटरचित हस्ताक्षर के माध्यम से जालसाजी करने वालों ने 45 लाख रुपये अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि खाताधारक के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का सिम कार्ड जालसाजों ने निकलवाया था और बैंक के वेरिफिकेशन कॉल के दौरान शाखा प्रबंधक को गुमराह करते हुए स्वयं को बैंक खाताधारक बताकर रुपए ट्रांसफर कराने की अनुमति दी थी।

पुलिस ने गिरोह के सरगना अमेठी निवासी वीरेंद्र बहादुर सिंह, परमात्मादीन यादव, सुल्तानपुर निवासी प्रदीप कुमार और सौरभ कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन कूटरचित चेक, तीन फर्जी आधार कार्ड ,चार एटीएम कार्ड और 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com