1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. टीवी इंडस्ट्री सदमे में, नितेश पांडे ने दुनिया को कहा अलविदा

टीवी इंडस्ट्री सदमे में, नितेश पांडे ने दुनिया को कहा अलविदा

नितेश की मौत से न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड भी सदमे में है। जानकारी के मुताबिक एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। अनुपमा फेम  नितेश पांडे ने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जबकि मंगलवार को साराभाई वर्सेज साराभाई फेम वैभवी उपाध्याय की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

अभी टीवी इंडस्ट्री इस सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि नितेश पांडे के निधन की खबर आ गई। नितेश की मौत से न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड भी सदमे में है। जानकारी के मुताबिक एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया।

नितेश ने कई फिल्मों में किया काम

नितेश पांडे के फिल्मी करियर की बात करें तो वे शाहरुख खान स्टारर ओम शांति ओम, खोसला का घोसला, दबंग 2, बधाई दो, रंगून, हंटर, मेरे यार की शादी है, मदारी, जैसी कई फिल्मों में भी नजर आए थें। प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा- प्यारा  और  अनुपमा जैसे टीवी सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाले नितेश सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते थे। ॉ

उनकी सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका आखिरी पोस्ट 13 हफ्तों पहले का है। इसमें वे किसी आउटडोर लोकेशन पर इंजॉय कर रहे हैं। जो उन्होंने अपने  इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस वीडियो को उन्होंने 21 फरवरी को शेयर किया  था।

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

नितेश वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है बिखरने का मुझको शौक है बड़ा। इस वीडियो में उनके साथ  उनका कुत्ता भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में नितेश ने लिखा- ‘नो कैप्शन, सिर्फ काफी समय बाद’…अब लोग उनके इस पोस्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कई फिल्मों में किए अहम किरदार

आपको बता दें कि नितेश पांडे ने करीब 25 सालों  तक  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया है। जहां वे बड़े पैमाने पर टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहें तो वहीं वो कई फिल्मों का भी हिस्सा रहें। नितेश तेजस मंजिल अपनी-अपनी, साया, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, जस्टजू और दुर्गेश नंदिनी, इंडिया वाली मां, हीरो-गायब मोड ऑन जैसे शो में दिखाई दिए हैं। जहां उन्होंने अहम किरदार निभाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com