यूपी के संभल जिले में दो दिन से हो रही बारिश से शहर में मकान ढह गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के 5 लोग घायल हो गए।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल जिले में दो दिन से हो रही बारिश से शहर में मकान ढह गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना नखासा थाना क्षेत्र के सालारपुर कलां गांव की है।
घटना के वक्त बरसात की वजह से घर के सदस्य मकान में बैठे थे। इस दौरान मकान ढहने से परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।
पड़ोसियों ने सभी को मलबे से निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉ. रामलाल यादव ने बताया कि चार घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।