1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रायबरेली में एक ही गांव के 72 लोग हुए बीमार, मचा हड़कंप

रायबरेली में एक ही गांव के 72 लोग हुए बीमार, मचा हड़कंप

रायबरेली ज़िले के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर-भिचकौरा गांव में डायरिया फैल गया। एक के बाद एक कर करीब 72 लोग बीमार हो गए। बीमार होने से हाहाकार मच गया। उल्टी-दस्त की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई। टीमों ने गांवों में ही पहुंचकर लोगों का इलाज शुरू कर दिया।

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। रायबरेली ज़िले के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर-भिचकौरा गांव में डायरिया फैल गया। एक के बाद एक कर करीब 72 लोग बीमार हो गए। बीमार होने से हाहाकार मच गया। उल्टी-दस्त की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई। टीमों ने गांवों में ही पहुंचकर लोगों का इलाज शुरू कर दिया।

पढ़ें :- दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में भीषण आग, 7 नवजात की मौत, पांच गंभीर

गांव में एक स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। मामला जनपद के लालगंज क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव की है। गांव के गंगादयाल के घर कथा थी। कथा में प्रसाद बांटा गया था। इसी के बाद भी लोगों को उल्टी दस्त की समस्या शुरू हो गई। सुबह से एक-एक करके 72 लोग चपेट में आ गए। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। जहां पर सभी बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें समुचित दवाइयां उपलब्ध करा दी गई।

इस दौरान गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई। लोगों का इलाज चल रहा है। सूचना पर अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम, डॉ. दीप्ती, फार्मासिस्ट शैलेंद्र पटेल, एमपीडब्ल्यू अतुल कुमार, वार्ड बॉय सुरेश कुमार द्विवेदी व अन्य स्टाफ की टीम गांव पहुंची। जहां सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हालांकि ऐहतियातन गांव में एक स्वास्थ्यकर्मी को तैनात कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com