1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसीः लावारिस कार में मिले 93 लाख के नोट

वाराणसीः लावारिस कार में मिले 93 लाख के नोट

यूपी के वाराणसी में बुधवार देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र में लावारिस कार में नोटों से भरा बोरा मिला।

By Rajni 

Updated Date

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में बुधवार देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र में लावारिस कार में नोटों से भरा बोरा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोला तो उसमें रुपए भरे थे। थाने लाकर कैश की गिनती की गई तो 92 लाख 94 हजार 600 रुपए मिले।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

एसओ ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और नोटों को मालखाने में जमा करा दिया। बुधवार की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के पास एक लावारिस कार खड़ी थी। लोगों ने बताया कि कार की डिगी में बोरा रखा है। उन्हें आशंका थी कि बोरे में शव हो सकता है। बोरे को संदिग्ध मानकर खोला गया तो उसमें 500, 100 और 2000 रुपए के नोट भरे थे।

कार से करीब 93 लाख रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी दी। इनकम टैक्स की टीम भी थाने पहुंची। कार के नंबर और चेसिस नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया गया है।

गुरुवार को पुलिस के अलावा इनकम टैक्स विभाग की टीम उससे पूछताछ का प्रयास करेगी। पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम ने बताया कि मामले की कई पहलुओं पर जांच हो रही है। करेंसी को इस तरह से छोड़ने वाले का पता लगा रहे हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com