1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विश्वनाथ मंदिर की ड्यूटी में लगे सिपाही ने तोड़ा नियम; मोबाइल लेकर गर्भगृह घुसा, जलधारी लांघकर बनाया वीडियो -वीडियो हुआ वायरल

विश्वनाथ मंदिर की ड्यूटी में लगे सिपाही ने तोड़ा नियम; मोबाइल लेकर गर्भगृह घुसा, जलधारी लांघकर बनाया वीडियो -वीडियो हुआ वायरल

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस वालों के हाथ में भी है. लेकिन, पुलिस वाले ही नियमों का उल्लंघन करके सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है। जहां पर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र रेड जोन में गर्भगृह के अंदर एक सिपाही मोबाइल लेकर घुस गया।

By up bureau 

Updated Date

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस वालों के हाथ में भी है. लेकिन, पुलिस वाले ही नियमों का उल्लंघन करके सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है। जहां पर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र रेड जोन में गर्भगृह के अंदर एक सिपाही मोबाइल लेकर घुस गया।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

मोबाइल से वह फोटो और वीडियो भी बनाने लगा। विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में जल चढ़ाने वाले पात्र को लांघकर सिपाही किनारे खड़े होकर वीडियो बना रहा था। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। मंदिर के ही यूट्यूब चैनल से यह वीडियो लोगों ने निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, मामला सोमवार का बताया जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुलिस वाले के मोबाइल फोन लेकर जाने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हुई हैं। सिपाही गर्भगृह में फोटो खींचने के लिए बाबा विश्वनाथ की जलधारी को लांघकर दूसरे तरफ पहुंचा था। सावन के पहले इस तरह की लापरवाही निश्चित तौर पर कई सवाल खड़े भी कर रही है।

सोमवार की सुबह लगभग 9:20 पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान एक सिपाही कुछ लोगों को दर्शन करने के लिए गर्भगृह में लेकर पहुंचा था। उसने पहले बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया और माला फूल अर्पित करने के बाद उनकी जलधारी को लांघकर दूसरे तरफ पहुंच पुलिसकर्मी ने दूसरी जलधारी को भी लांघा और कोने में जाकर खड़ा हो गया।

इसके बाद उसने अपने मोबाइल फोन निकाला और फोटो-वीडियो बनाने लग गया। कुछ देर फोटो वीडियो बनाने के बाद उसने अपना मोबाइल पॉकेट में रख लिया है। यह सारा वाक्य मंदिर के ही कमरे में कैद हुआ है, जो यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए लगाया गया है।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

वहीं, मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि नियम के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर के चेकिंग पॉइंट के बाहर ही मोबाइल फोन जमा कर दिया जाता है। किसी भी तरह का फोन, लाइटर या इलेक्ट्रॉनिक आइटम या प्रतिबंधित चीज गर्भगृह में ले जाने की इजाजत किसी को नहीं है।

उसके बाद भी नियमों का उल्लंघन हुआ है। लगातार विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। यह नियम आम लोगों के लिए कुछ और है और पुलिस वालों और तथा गठित वीआईपी के लिए कुछ और गर्भवती के आसपास और मंदिर के शिकार के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाने अब विप इसके लिए ट्रेंड हो गया है, लेकिन आम आदमी से वंचित रहता है।

वहीं पूरे मामले में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है यह नियमों का उल्लंघन है। पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com