राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क किनारे बाइक खड़ी करके इंदिरा नहर में कूद गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे नहर में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे नहर में तलाशा लेकिन कोई सफलता नहीं
Updated Date
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क किनारे बाइक खड़ी करके इंदिरा नहर में कूद गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे नहर में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे नहर में तलाशा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
पुलिस को बाइक से एक मोबाइल फोन ओर डायरी मिली है। जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखी है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फहद (22) पुत्र सैद अली निवासी सहादतगंज पुराना चबूतरा थाना सहादतगंज, लखनऊ इंदिरा नहर में कूद गया है।
इस सूचना पर थाना गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची नहर में डूबे हुए फहद की तलाश की जा रही है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। नहर में अधिक पानी भरा हुआ है। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार फहद किसी लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन उसके घर वाले इस बात पर राजी नहीं थे। इसी कारण फहद इंदिरा नहर में कूद गया।