Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा रेलवे स्टेशन के पास दिनदहाड़े युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल…

इटावा रेलवे स्टेशन के पास दिनदहाड़े युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल…

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास स्टेशन बजरिया में युवक की चाकुओं से गोदकर दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फ़ैल गई। हत्या की वारदात को

By up bureau 

Updated Date

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास स्टेशन बजरिया में युवक की चाकुओं से गोदकर दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फ़ैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मृतक के शव को सड़क पर फेंककर मौके से भागने लगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी सीओ और कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पढ़ें :- UP : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, मंत्री को आई गंभीर चोटें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ टी स्टाल पर चाय पीते समय दो युवकों में हुए आपसी विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया है कि उसका नाम जितेंद्र मौर्य है और वह बरेली जनपद का रहने वाला है वह इटावा में रहकर पेड़ पौधों की नर्सरी चलाता था और मोनू यादव नाम का युवक जितेंद्र यादव की नर्सरी में नौकरी करता था आज से डेढ़ वर्ष पूर्व जितेंद्र मौर्य ने मोनू यादव की बहन से प्रेम विवाह कर लिया था लेकिन लड़की नाबालिग होने की वजह से न्यायालय ने उस शादी को अवैध घोषित करते हुए खारिज कर दिया था लेकिन अब लड़की बालिग हो जाने के बाद आरोपी जितेंद्र मौर्य मृतक मोनू यादव की बहन से शादी करना चाहता था और शादी करने का दवाब बना रहा था जिसका मोनू यादव विरोध कर रहा था इसी बात को लेकर आज यह लोग रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ टी स्टाल पर चाय पीने के लिए आए और इसी दौरान आपसी विवाद हो जाने के बाद आरोपी जितेंद्र मौर्य ने तेज धारदार चाकू से गोदकर मोनू यादव की हत्या कर दी और उसके शव को स्टेशन परिक्षेत्र में छोड़कर भाग रहा था जिसे पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com