यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में मोबाइल चोरी के शक में युवक को लोगों ने तालिबानी सजा दी। लोगों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर जमकर पिटा। रस्सी के सहारे पेड़ से उल्टा लटकाकर हो रही पिटाई से युवक तड़पता रहा और खुद को बेगुनाह होने की बात कहता रहा।
Updated Date
मिर्जापुर। यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में मोबाइल चोरी के शक में युवक को लोगों ने तालिबानी सजा दी। लोगों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर जमकर पिटा। रस्सी के सहारे पेड़ से उल्टा लटकाकर हो रही पिटाई से युवक तड़पता रहा और खुद को बेगुनाह होने की बात कहता रहा।
बावजूद इसके हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। पीड़ित के मां की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी। घटना ड्रामड़गंज थाना क्षेत्र के महगोढि गांव की है।