1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आदिपुरुष’ चौथे दिन औंधे मुंह गिरी…

आदिपुरुष’ चौथे दिन औंधे मुंह गिरी…

मनोज ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे..मनोज के इस बयान पर अब लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं....

By Rakesh 

Updated Date

लोगों को पसंद नहीं आ रही फिल्म

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

इन दिनों एक फिल्म लगातार विवादों में गिरी हुई है…जिसके चलते देशभर में विवाद छिड़ गया है…कई इलाकों में इस फिल्म को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं…हम बात कर रहे हैं प्रभास,कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर की फिल्म आदिपुरुष की…जिसके सिनेमाघरों में रिलीज होते ही विवादों के घेरे में है….फिल्म के डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर की पहले से ही आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है…जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गई है…मनोज ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे..मनोज के इस बयान पर अब लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं….

‘बजरंग बली भगवान नहीं हैं’

दरअसल मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा कि बजरंग बली भगवान नहीं हैं…भक्त हैं…हमने उनको भगवान बनाया बाद में…मनोज के इस इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है…सोशल मीडिया पर लोग उन्हें चुप रहने की सलाहब दे रहे हैं…बता दें कि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है…सोमवार को फिल्म की कमाई 70 फीसदी से घट गई है…जानकारी के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने सोमवार को सिर्फ 9 करोड़ रुपये की कमाई की है…फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड तो अच्छी कमाई कर ली थी..लेकिन जैसे-जैसे फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहा है…ऐसा लग रहा है कि लोगों की फिल्म में दिलचस्पी कम हो गई है….

600 करोड़ में बनी फिल्म

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

जानकारी के मुताबिक फिल्म को 600 करोड़ रुपये की बजट में बनाया गया है…फिल्म में प्रभास, कृति और सैफ के अलावा सनी सिंह, सोनल चौहान भी है…इस फिल्म ने आने से पहले ही करोंड़ो का विजनस कर लिया था…लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म अब दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com