तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद की पवित्रता को लेकर उठे विवाद की धमक कान्हा की नगरी तक आ पहुंची है। साधु संतो के बयान के बीच सपा सांसद डिंपल यादव द्वारा मथुरा वृंदावन में मावे की गुणवत्ता पर सवालिया निशा
Updated Date
वृंदावन। तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद की पवित्रता को लेकर उठे विवाद की धमक कान्हा की नगरी तक आ पहुंची है। साधु संतो के बयान के बीच सपा सांसद डिंपल यादव द्वारा मथुरा वृंदावन में मावे की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाने के बाद जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया है। सोमवार को विभागीय टीम ने ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर के आसपास की दुकानों से पेड़े के साथ अन्य मिठाइयों के सैंपल भी लिए हैं। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।बता दें कि बीते दिनों आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की गुणवत्ता को लेकर देशभर में तूफान उठ खड़ा हुआ है। बयानबाजी के दौर चल रहे हैं।
इसी बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी में एक बयान देते हुए मथुरा वृंदावन में बिक रहे पेड़ो में प्रयुक्त मावे की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है। जिसके बाद जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की सुध आ गई और आनन फानन में विभागीय अधिकारियों की टीम में खाद्य सुरक्षा सचल वाहन के साथ कई दुकानों से पेड़े और मावे से बनी मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी। विभागीय टीम सचल प्रयोगशाला में साथ की साथ खाद्य पदार्थों की टेस्टिंग भी कर रही थी। जिससे नगर के मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।