1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केशव को CM पद के आफर पर भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश पर पलटवार,SP के विधायक BJP के संपर्क में

केशव को CM पद के आफर पर भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश पर पलटवार,SP के विधायक BJP के संपर्क में

SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिया सीएम पद का ऑफर, कहा कि 100 विधायक ले आएं SP उन्हें मुख्यमंत्री बना देगी, इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हमेशा निशाने पर लेने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दे रहे हैं.अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर एसपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

अखिलेश के ऑफर पर बीजेपी की तरफ से पलटवार भी शुरू हो गया है. सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ही हमला किया है. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे लिए सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार किया और कहा कि मौर्य किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं.उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की, अपने विधायकों की भी चिंता कर लें क्योंकि एसपी ठबंधन के विधायक हमारे संपर्क में हैं.

पढ़ें :- मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद एक नई उम्मीद... LAC विवाद पर सुलझे सकते है रिश्ते
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com