सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए जौनपुर के मंगेश यादव के घर आज समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में पहुंचा और मंगेश के परिजनों को दो लाख का चेक दिया।
Updated Date
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए जौनपुर के मंगेश यादव के घर आज समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में पहुंचा और मंगेश के परिजनों को दो लाख का चेक दिया। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो लाख की आर्थिक मदद परिवार को भेजवाई है। और लड़की के पढ़ाने की भी व्यवस्था की जाएगी समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और मामले की जांच करा के न्याय दिलाने तक ये लड़ाई जारी रखेगी। वही मंगेश के परिजनों ने बताया कि अखिलेश यादव ने मदद की है और आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया है।