1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : अखिलेश का आरोप- साजिश के तहत मेरा हेलीकॉप्टर दिल्ली में रोका, डिप्टी सीएम का जवाब- आपको रोकने की जरूरत नहीं, जाने पूरा मामला

UP Election 2022 : अखिलेश का आरोप- साजिश के तहत मेरा हेलीकॉप्टर दिल्ली में रोका, डिप्टी सीएम का जवाब- आपको रोकने की जरूरत नहीं, जाने पूरा मामला

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का प्लेन फेल हो गया, प्रचार का प्लान फ़ेल हो गया, साईकिल जनता ने 2014 में पंचर कर दी थी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 28 जनवरी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को बिना किसी कारण के दिल्ली में रोककर रखा गया है। अखिलेश ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

शुक्रवार को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, ”मेरे हेलीकॉप्टर को बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया गया। जबकि बीजेपी के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई बीजेपी की ये हताशा भरी साज़िश है। जनता सब समझ रही है।”

वहीं कुछ देर बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि ”सत्ता का दुरुपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है, समाजवादी पार्टी के संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा। हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं।”

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर रोकने वाले ट्वीट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी को रोकने की जरूरत नहीं है। जनता ने रोकने का फ़ैसला 2014 में ही कर दिया था, जो आज भी कायम है, नौटंकी बंद करें, 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें। चार घंटे में नहीं 40 मिनट में मेरठ पहुंचाने वाला तैयार है।

इसके बाद BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपराधियों और भगोड़े लोगों को टिकट दिया है। अखिलेश बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ये आरोप अखिलेश की बौखलाहट का नतीजा है।

वहीं उपमुख्यमंत्री मौर्य ने आगरा में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडे, माफिया और दंगाइयों का गैंग है, इसके सरदार अखिलेश यादव हैं। जिन लोगों ने कैराना में पलायन कराया, इस पार्टी ने उन्हीं लोगों को टिकट थमा दिए। हम विश्वास दिलाते हैं कि BJP की सरकार आने पर हम फिर से गुंडों को वापस जेलों में भेजेंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो पुलिस अपराधियों से डरती थी। अब अपराधी पुलिस से डरता है। उनके पास तमंचे हैं ,अपराधी हैं, गुंडे हैं। हमारे पास 24 करोड़ जनता का सुरक्षा कवच है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com