1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट, घरों से न निकलने की सलाह, जर्जर भवनों और पेड़ों के नीचे न लें शरण

यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट, घरों से न निकलने की सलाह, जर्जर भवनों और पेड़ों के नीचे न लें शरण

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के अधिकांश जिलों में रविवार देर रात से ही चमक-गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश में अनावश्यक बाहर खुले में न घूमने की चेतावनी दी है।

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के अधिकांश जिलों में रविवार देर रात से ही चमक-गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश में अनावश्यक बाहर खुले में न घूमने की चेतावनी दी है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे जर्जर भवनों और पेड़ों के नीचे शरण न लें। लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि बारिश में अपने घरों से न निकलें। भारी बारिश होने से यूपी के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है।

भारी जलभराव से आवागमन प्रभावित, पूर्व मंत्री के घर में घुसा पानी 

भारी जलभराव से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। लखनऊ के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में पानी भर गया है। लखनऊ के विराम खंड 5 में मोती सिंह का आवास है।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई और सीतापुर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

वहीं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए लखनऊ जिले के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई। जिला प्रशासन ने कहा कि भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे।

उधर, मौसम विभाग ने लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 12 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 13 से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी। पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता घटेगी। बीते 24 घंटे से प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बरसात रुक-रुक कर जारी है।

rain alertमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए राहत कार्य के निर्देश

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के चलते संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए। जिससे प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com