1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में 9 से 11 मई तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद, रूट डायवर्जन लागू, अक्षय तृतीया को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय

मथुरा में 9 से 11 मई तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद, रूट डायवर्जन लागू, अक्षय तृतीया को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय

यूपी के मथुरा शहर में गुरुवार (9 मई) से तीन दिन तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बताया जाता है कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर वृंदावन में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। लोगों को दिक्कत न हो, इसी को देखते हुए प्रशासन ने आज से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।

By HO BUREAU 

Updated Date

मथुरा। यूपी के मथुरा शहर में गुरुवार (9 मई) से तीन दिन तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बताया जाता है कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर वृंदावन में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। लोगों को दिक्कत न हो, इसी को देखते हुए प्रशासन ने आज से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।

पढ़ें :- Mathura :आपसी विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 200 मीटर की दूरी पर ले जाकर गड्ढे में गाढ़ा

अक्षय तृतीया के मौके पर साल में एक बार ठाकुर बांके बिहारी जी के चरण दर्शन होते हैं। जिला प्रशासन ने 9 मई से लेकर 11 मई तक यातायात के लिए रूट डायवर्जन किया है। श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर वृंदावन मथुरा के होटल व गेस्ट हाउस पहले से ही फुल हैं।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार श्रद्धालु अपने साथ बच्चों, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को साथ ना लाएं। बताया गया है कि वृंदावन आने वाले वाहन टीएफसी मैदान, चौहान पार्किंग, मंडी पार्किंग, आईटीआई कॉलेज की पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे। इसके अलावा छटीकरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com