तुर्की में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,तुर्की के काला सागर तट के पास एक कोयला खदान मे भीषण विस्फोट होने से 20 लोगो की मौत हो गई है ,और 50 लोगो से ज्यादा कर्मचारी अभी भी उसमे फसे है ,अधिकारियों के अनुसार खदान मे मिथैन गैस बनने की वजह से यह हादसा हुआ होगा,फंसे हुए लोगों कों बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है
Updated Date
Turkey Mine Blast:तुर्की में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,तुर्की के काला सागर तट के पास एक कोयला खदान मे भीषण विस्फोट होने से 20 लोगो की मौत हो गई है ,और 50 लोगो से ज्यादा कर्मचारी अभी भी उसमे फसे है ,अधिकारियों के अनुसार खदान मे मिथैन गैस बनने की वजह से यह हादसा हुआ होगा,फंसे हुए लोगों कों बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है
तुर्की के कोयला खदान में लगभग 50 खनिक जमीन के नीचे 300 और 350 मीटर के बीच दो अलग-अलग क्षेत्रो में फंसे हुए है,तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा कि कई बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है,तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने इस हादसे को तुर्की की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया और कहा कि खदान में से जिंदा निकाले जाने के बाद आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस खदान में कुल 110 लोग काम कर रहे थे. इनमें से कुछ खुद बाहर आ गए, कुछ को बचाया गया और कुछ लोगों की मौत हो गई.
इस घटना की वजह से तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगनने अपनी आज होने वाले कार्यक्रमों कों रद्द कर दिया है,और शनिवार को दुर्घटनास्थल के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि खनिकों को जिंदा निकाला जाएगा और मृतकों की संख्या में इजाफा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी प्रयास जारी हैं. बता दें कि यह धमाका सूर्यास्त होने के दौरान हुआ और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.