1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya में घटी हैवानियत की दूसरी घटना, तीन वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या, नाली में ठूसा शव

Ayodhya में घटी हैवानियत की दूसरी घटना, तीन वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या, नाली में ठूसा शव

रामनगरी अयोध्या में मानवता को शर्मसार करने वाला प्रकरण सामने आया है। मदरसा में नाबालिग से गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं था

By up bureau 

Updated Date

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मानवता को शर्मसार करने वाला प्रकरण सामने आया है। मदरसा में नाबालिग से गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं था कि अयोध्या जिले से ही हैवानियत की दूसरी घटना मवई थाना क्षेत्र से सामने आई है जहाँ एक तीन वर्षीय नाबालिग बच्ची का रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को नाली में ठूंस दिया गया। बच्ची का शव चार दिनों बाद नाली के ढक्कन के नीचे मिला जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में शव को नाली से खुदवाकर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

वही इस पूरे मामले को मवई थाना की पुलिस दबाने में जुटी रही और एक युवक को गुपचुप तरीके से जेल भेजा है। इस पूरे मामले को लेकर प्रेसवार्ता तक नहीं किया गया। मीडिया से मामले को छिपाया जा रहा है। पूरा मामला मवई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित के पिता का कहना है कि उसकी मासूम बच्ची को सोते समय चोरी से गायब कर उसके साथ रेप किया और निर्ममता से उसका गला दबाकर मार डाला गया और फिर उसे नाली में ठूंस दिया गया।। थानाध्यक्ष मवई से बच्ची के रेप के सवाल पर कतराते हुए बताया कि कार्बन कॉपी की वजह से पढ़ने में नही आ रहा मूल प्रति मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com