1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुर में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर रहा था पढ़ाई

जौनपुर में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर रहा था पढ़ाई

यूपी के जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र ने शनिवार (16 दिसंबर) को फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। दो दिन के अंदर दो छात्रों के आत्महत्या कर लेने से जहां विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं विश्वविद्यालयी व्यवस्था भी सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है।

By Rakesh 

Updated Date

जौनपुर। यूपी के जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र ने शनिवार (16 दिसंबर) को फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। दो दिन के अंदर दो छात्रों के आत्महत्या कर लेने से जहां विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं विश्वविद्यालयी व्यवस्था भी सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है।

पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

उधर, छात्रों के आंदोलन को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस बल के हवाले कर दिया गया है। पूरे परिसर में पुलिस का पहरा लगा हुआ है। खबर मिलने के बाद थाना सरायख्वाजा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

छात्र नीरज कुमार सिंह मिर्जापुर जिले के रामगढ़ का रहने वाला था। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीटेक का छात्र था। वह विश्वविद्यालय के पास स्थित सिद्दीकीपुर में किराए के मकान में अपनी बहन के साथ रहते हुए पढ़ाई कर रहा था। लगभग एक हफ्ते पहले ही उसकी बहन गांव चली गई थी।

शनिवार को छात्र ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। 16 दिसम्बर की सुबह घटना वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मृतक छात्र के परिजनों को भी सूचित कर बुला लिया गया है।

बता दें कि इसके पहले 14 दिसंबर (गुरुवार) को विश्वविद्यालय परिसर स्थित चरक छात्रावास में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी। विश्वविद्यालय परिसर में दो छात्रों द्वारा दो दिन के अन्तराल में आत्महत्या की घटनाओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पढ़ें :- पटाखे के विस्फोट से ढहा मकान, स्कूली छात्रा घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com