1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में बदहाल व्यवस्थाः घायल को खाट पर लेटाकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन

छत्तीसगढ़ में बदहाल व्यवस्थाः घायल को खाट पर लेटाकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र में बदहाल व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है। यहां एक गंभीर रूप से घायल युवक को खाट पर अस्पताल पहुंचाया गया है।

By Rajni 

Updated Date

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र में बदहाल व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है। यहां एक गंभीर रूप से घायल युवक को खाट पर अस्पताल पहुंचाया गया है।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक नवापारा में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जब 108 एंबुलेंस को फोन किया गया तो एंबुलेंस मौके तक पहुंच ही नहीं पाई। मजबूरन ग्रामीणों ने युवक को खाट पर लेटाकर अस्पताल तक पहुंचाया। ग्रामीण शासन और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं।

सड़क न होने से घर तक नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस

लोगों का कहना है कि हर साल नगर पंचायत को टैक्स देने के बाद भी आज तक वार्ड क्रमांक एक विकास से कोसों दूर है। मामले में बीएमओ शशांक सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस भेजा गया था, लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से एंबुलेंस को वापस बुला लिया गया। बाद में गांव वालों ने खाट का सहारा लेकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया।

देखने वाली बात होगी कि सरकारों के विकास के दावों के बीच वाड्रफनगर में वार्ड क्र. 1 के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं कब तक मिल पाती हैं।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

वहीं पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला श्यामले से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह रास्ता जंगल की जमीन से होकर गुजरता है और अभी तक फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिला है। जैसे ही वन विभाग की अनुमति मिलती है, उसे तत्काल बनाया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com