उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक 11 वर्षीय बच्चा मुजाहिद रजा के शव को पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के आदेश पर उतरौला SDM अवधेश कुमार की मौजूदगी में कब्र को खोदवाकर बच्चे के कंकाल को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
Updated Date
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक 11 वर्षीय बच्चा मुजाहिद रजा के शव को पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के आदेश पर उतरौला SDM अवधेश कुमार की मौजूदगी में कब्र को खोदवाकर बच्चे के कंकाल को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
दरअसल जिले के उतरौला क्षेत्र के ग्राम हैदरडीह शेरगंज में एक 11 वर्षीय बच्चे की पिछले 11 जुलाई 2023 को मौत हो गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चा मुजाहिद रजा की तालाब में डूबने से मौत हुई थी। हालांकि, परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया था और शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी लेकीन गांव के लोगों शव का पोस्टमार्टम ना कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब मौत की सूचना मृतक बच्चे के चाचा कलीम को लगी तो कलीम दिल्ली से घर आ गया। मृतक के चाचा कलीम ने बताया कि 11 जुलाई 2023 को हमारे भतीजे और कुछ अन्य बच्चों में विवाद हो गया था। उन्होंने हमारे भतीजे को जान से मारने की धमकी दी थी।उसके बाद उसे बहला फुसलाकर तालाब के पास ले गए और उसे खूब मारा-पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया। कुछ समय बाद गांव वालों को बच्चे के तालाब में डूबने की सूचना मिली सूचना पर मौके पहुंचे लोगों ने उसके शव को बाहर निकाला उसके बाद गांव के प्रधान और कुछ लोगों ने बच्चे के शव को बिना पोस्टमार्टम कराएं दफन कर दिया।
घटना के लगभग 22 दिन बाद यह साफ होने लगा कि बच्चे की हत्या की गई थी। तब परिवार वालों ने पुलिस से बच्चे के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाने की कई बार मांग की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चाचा ने बताया कि परिवार 11 महीने तक न्याय के लिए अधिकारियों के पास दौड़ता रहा, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
हाल ही में 16 अगस्त 2024 को परिवार वालों ने जिले आए नए जिलाधिकार पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मामले की शिकायत की। जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से देखते हुए 18 दिन बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। उतरौला SDM अवधेश कुमार के निगरानी में बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।