1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News:बाराबंकी में चलती बस बनी आग का गोला , बस से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान,सामान जलकर हुआ राख

UP News:बाराबंकी में चलती बस बनी आग का गोला , बस से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान,सामान जलकर हुआ राख

Fire Accident News: उत्तर-प्रदेश के बाराबंकी से बस में आग लगने की खबर सामने आई है,बुधवार को यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गया जिससे अफरा-तफरी मच गई,बस में आग लगते ही उसमे सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई, बस संतकबीरनगर से लखनऊ जा रही थी,इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची,और बड़ी मशक्‍कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Barabanki News: उत्तर-प्रदेश के बाराबंकी से बस में आग लगने की खबर सामने आई है,बुधवार को यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गया जिससे अफरा-तफरी मच गई,बस में आग लगते ही उसमे सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई, बस संतकबीरनगर से लखनऊ जा रही थी,इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची,और बड़ी मशक्‍कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतकबीर नगर से सवारियों को लेकर लखनऊ के लिए निकली एक रोडवेज AC बस बाराबंकी ज़िले की सीमा में पहुंचने पर अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के बाद देखते-देखते आग का गोला बन गई थी.बस में बैठे लोगों ने आनन-फानन में बस से कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया. बस में आग लगने के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यात्रियों ने बताया कि लखनऊ अयोध्या हाईवे पर टाटा मोटर्स के सामने अचानक से बस में शॉर्ट सर्किट होने लगा. जब तक चालक और यात्री बस से नीचे उतरते. तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

 

बस में बैठे यात्रियों ने बस चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस में किसी भी तरह का कोई भी फायर यंत्र नहीं मौजूद था. अगर शॉर्ट सर्किट के बाद धुआं उठने पर फायर यंत्र का प्रयोग किया जाता तो शायद हमारा सामान और बस दोनों बच जाती. वहीं हादसे की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों चली मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया. लेकिन घंटो चले इस बचाव कार्य के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ की ओर जाने वाली लेन दो घंटे बाधित रही. जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com