1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो’, पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ पर Pathaan के ‘बेशरम रंग’ गाने पर भड़के अयोध्या के महंत राजू दास

जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो’, पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ पर Pathaan के ‘बेशरम रंग’ गाने पर भड़के अयोध्या के महंत राजू दास

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब अयोध्या हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत राजू दास ने इस गाने पर सवाल हुए फिल्म 'पठान' के बहिष्कार की अपील की.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ पर हंगामा मच हुआ है. एक ओर जहां यूट्यूब पर यह गाना लगातार नंबर ट्रेंड में बना हुआ है वहीं इस पर विवाद भी खूब हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब अयोध्या हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत राजू दास ने इस गाने पर सवाल हुए फिल्म पठान के बहिष्कार की अपील की.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने एक बार फिर बड़ा विवाद इस बयान दिया है. पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने जिस तरह भगवे रंग के कपड़े को पहना है उसको लेकर राजू दास ने सीधे तौर पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान लगातार हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को लेकर कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उसका अपमान हो रहा है. यही नहीं राजू दास में सीधे तौर पर लोगों से कहा कि वह फिल्म का बहिष्कार ही ना करें बल्कि जिस टॉकीज में यह फिल्म लगे उसे ही आग लगा दे अगर आग नहीं लगाएंगे तो यह लोग मानने वाले नहीं हैं.

‘भगवा रंग का किया गया अपमान’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू दास ने कहा, ‘साधु-संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, देश का रंग, सनातन संस्कृति का रंग भगवे का जिस तरह से पठान मूवी में अपमान किया गया है. यह बहुत दुखद है.” उन्होंने कहा, ‘क्या जरूरत थी दीपिका को भगवा वस्त्र में बिकनी पहनकर नंगा प्रदर्शन करने की. बता दें ‘बेशरम रंग…’ गाने में दीपिका में भगवा रंग की बिकनी पहने हुई हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने भी साधा था निशाना

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा, ‘गाने में दिखाई गई वेशभूषा पहली नजर में अत्यधिक आपत्तिजनक है. साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता से फिल्माया गया है.’ उन्होंने कहा कि पादुकोण ‘ टुकड़े टुकड़े गैंग’ की समर्थक रही हैं जैसा कि जेएनयू मामले में देखा गया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com