Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत; एक घायल

मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत; एक घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Madhya Pradesh horrific accident: मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, यह घटना बैतूल जिले की है जहां आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बैतूल जिले के झल्लर थाना क्षेत्र में एक बस और कार की आपस में सामने से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जानकारी बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने दी है.

पढ़ें :- Bihar News: रोहतास में भीषण सड़क हादसा , शराब और दूध की गाड़ी में जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत

सूत्रों ने इस हादसे की तस्वीर जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हुई और किस तरह कार के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है कि कार में सवार यात्रियों की सबसे अधिक मौत हुई है. बस के केवल अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

बता दें कि इससे पहले 21 अक्टूबर की रात को मध्य प्रदेश के रीवा में भी भयंकर सड़क हादसा हुआ था. दिवाली से ठीक दो दिन पहले रीवा जिले में स्थित सोहागी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सोहागी पहाड़ के पास बस और ट्रक की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई थी, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी. बस में मजूदर सवार थे, जो हैदराबाद से यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए आ रहे थे.

Advertisement